कोरोना का खतरा…तो क्या फिर बंद हाे जायेंगे स्कूल-कॉलेज, बाजार?

Fallback Image

नई दिल्लीः एक बार फिर देश में कोरोना ने दस्तक दे दी है। जहां नये वेरियंट के 4 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, सरकार ने लोगों की रक्षा के लिये अपनी कमर कस ली है। केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। कोरोना संकट के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी है। स्वास्थ्य सचिव ने लेटर में राज्यों से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन मशीनें दुरुस्त करने को कहा है। इस बीच, आज से एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग की शुरुआत भी हो गई है, जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी और उनको क्वारंटीन भी किया जाएगा। कोरोना के सब वेरिएंट बीएफ.7 के कारण पड़ोसी देश चीन में हाहाकार मचा हुआ है। अब इसको लेकर भारत भी अलर्ट मोड में आ गया है। आइए जानते हैं कोरोना संकट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने क्या कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान

कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज (शनिवार को) कहा कि विदेश से आए यात्रियों को ट्रैक करेंगे। पैसेंजर्स को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देनी होगी। एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग होगी। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संक्रमित को क्वारंटीन भी किया जाएगा। इस बीच, लखनऊ से खबर आ रही है कि अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लोग भारी संख्या में बूस्टर डोज लगवा रहे हैं। वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। ज्यादातर लोग कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लेने के बाद बूस्टर डोज देने में कोताही बरत रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमण बढ़ने की तमाम आशंकाएं हैं तो लोग अब वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर बूस्टर डोज लगवा रहे हैं।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

पश्चिम बंगाल के इन स्कूलों ने माध्यमिक परीक्षा में बढ़ाया हिन्दी का गौरव…

कोलकाता : बजबज साहू जैन विद्यालय हाई स्कूल के प्रभारी शिक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया असद आलम अंसारी ने 57 प्रतिशत (402) अंक हासिल कर टॉप किया आगे पढ़ें »

ऊपर