झाड़ी में नवजात बच्ची को फेंक गई थी मां…पुलिस की पत्नी ने अपना दूध पिलाकर बचाई जान

नोएडाः पुलिस को लेकर आपके मन मस्तिष्क में बहुत सारी तस्वीरें होंगी लेकिन आज हम आपको एक पुलिस वाले की ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान बिखर जाएगी। दरअसल ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 20 दिसंबर को एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची एक कपड़े में लिपटी हुई थी। ठंड की वजह से बच्ची की हालत बेहद खराब हो गई थी। पुलिस वाले बच्ची को थाने लेकर आ गए। बच्ची लगातार रो रही थी।पुलिस को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि करना क्या है? सभी को ये पता था कि बच्ची को ठंड लग चुकी है और वह भूख से भी रो रही है, लेकिन बच्ची बिल्कुल नवजात थी मतलब उसे कुछ भी बाहर का खिला पिला नहीं सकते थे। ऐसे में बच्ची को सिर्फ मां का दूध ही पिलाया जा सकता था, लेकिन बच्ची को कोई झाड़ियों में छोड़ गया था जिसकी मां या परिवार के बारे में अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

लग गई थी बुरी तरह ठंड
तभी ये बात थाने के एसएचओ विनोद सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को पता चली। एसएचओ विनोद सिंह ने पत्नी से बच्चे को दूध पिलाने के लिए कहा जिस पर उनकी पत्नी ज्योति तुरंत तैयार हो गईं और खुशी-खुशी बच्ची को दूध पिलाया। ज्योति बताती हैं कि बच्ची को बहुत बुरी तरह ठंड लग चुकी थी इसलिए बच्ची को गर्माहट देने के लिए मैंने बहुत देर तक उसे खुद से चिपका कर रखा और सहलाती रही। ज्योति सिंह की इन कोशिशों से बच्ची को थोड़ा आराम मिला और बच्ची थोड़ा ठीक भी हो गई। कुछ देर बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया जहां फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर