बच्चों के लिये भेजी किताबें मास्टरजी ने कबाड़ में बेचीं !

मिर्जापुर : बच्चों के भविष्य को संवारने और बेहतर दिशा देने के लिए सरकारें गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। सरकारी स्कूलों में मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, स्कॉलरशिप, मिड डे मील जैसी कई सुविधाएं देती हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन शिक्षा देने वाले शिक्षक ही चंद रुपयों में बच्चों को पढ़ने के लिए दी जाने वाली किताबें कबाड़ी को बेच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ऐसा ही मामला सामने आया है। यूपी के मिर्जापुर जिले के एक गांव में सरकारी स्कूल के टीचर ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की किताबें कबाड़ी को बेच दीं। ग्रामीणों ने जब कबाड़ी को ठेले पर रंग-बिरंगी, नई किताबें देखी तो हैरान रह गए। उन्होंने कबाड़ी वाले को रोका और किताबें चेक की। किताबों पर ‘सर्व शिक्षा अभियान, सब पढ़ें सब बढ़ें’ , मुफ्त वितरण हेतु शैक्षणिक वर्ष 2023-24 देखकर गांववालों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने जब कबाड़ी वाले से पूछताछ की तो पता चला कि खुद मास्टरजी ने ही ये सभी किताबें उसे बेची हैं।
ग्रामीणों ने किताबें ले लीं
ग्रामीणों का आरोप है कि यह किताबें मिर्जापुर के सदर तहसील के प्राथमिक विद्यालय बजट में बच्चों को पढ़ने के लिए आई थीं। मगर स्कूल के लोगों ने इन किताबों को कबाड़ी को बेच कर पैसा ले लिए। स्कूल टीचर से किताबें खरीदने के बाद कबाड़ी ने भी एक दुकानदार को किताबें बेच दी थीं। ग्रामीणों ने उस दुकानदार के पास से किताबें ले लीं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के अध्यापकों ने पुराने अभिलेख के साथ-साथ नए सत्र की किताबें भी बेच दीं। वीडियो वायरल होने के बाद मिर्जापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने स्कूल के अध्यापकों को नोटिस जारी किया है। अधिकारी का कहना है कि मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है, जवाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर