वाइफ स्वैपिंग के बाद स्विंगिंग पार्टनर का खेल, जानिए क्‍या है ये मैरिड कपल्‍स का कॉन्सेप्ट

मुंबईः वाइफ स्वैपिंग के बाद स्विंगिंग पार्टनर का ये कॉन्सेफ्ट पत्‍नी-पत्‍नी दोनों की सहमत‍ि से होता है। वाइफ स्‍वैपिंग कई बार पत्‍नी के मर्जी के खिलाफ जोर जबरदस्‍ती के साथ होती हैं लेकिन स्विंगिंग पार्टनर एक अलग खेल एक अलग ही स्‍तर पर पहुंच गया है। क्‍या है ये स्विंगिंग पार्टनर इसके बारे में जानने से पहले जान लेते हैं क्‍या है वाइफ स्‍वैपिंग। वाइफ स्वैपिंग यानी एक-दूसरे की पत्नी के इंटीमेट होना। असल में ये चलन सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय से शुरू हुआ था। वार के बाद छाई उदासी को दूर करने के लिए वाइफ स्‍वैंपिंग शुरू हुई थी। तब इस खेल में एक दूसरे की पत्नी के साथ वक्त गुजारने के बाद दोबारा संपर्क नहीं किया जाता है लेकिन अब ये एक बिजनेस डील के रूप में प्रयोग होने लगा है। यूरोपीय देशों में वाइफ स्वैपिंग से आगे बढ़कर अब स्विंगिंग पार्टनर का खेल शुरू हो चुका है। असल में वाइफ स्वैपिंग में जहां पत्नियों की अदला बदली होती थी, इस कॉन्सेप्ट में पत्नी और पति दोनों की अदला बदली होती है और दोनों की मर्जी से ऐसा होता है। दोनों ही कपल किसी दूसरे कपल के साथ रात गुजराते हैं, इसे  स्विंगर्स पार्टनर का नाम दिया गया है।

स्विंगर्स की दलील होती है कि स्वैप करने से उनका वैवाहिक जीवन स्पाइसी और खुशहाल बनता है, इतना ही नहीं वो एक-दूसरे के साथ काफी सुरक्षित महसूस करते हैं और ईमानदार भी रहते हैं। पार्टनर स्वैपिंग को बोरियत दूर करने की वजह बताई जाती है। पार्टनर की अदला-बदली करने से उन्हें नयापन मिलता है। ऐसे जोड़ों का मानना है कि एक से ज़्यादा लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने में उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आती, बल्कि ये बहुत रोचक और दिलचस्प है।

 

Visited 877 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर