ज्यादा Momos खाने का ऐसा चैलेंज कि चली गई शख्स की जान

गोपालगंज : मोमोज अकसर लोगों को बहुत पसंद होता है। खास तौर में बच्चों के बीच इसकी बहुत डिमांड होती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार में ज्यादा मोमोज खाने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा कि अधिक मोमोज खाने की शर्त में इस शख्स की जान गई। गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में ये अजीबोगरीब मामला सामने आया। मृतक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। वहीं युवक की मौत पर पुलिस ने भी ज्यादा मोमोज को वजह बताया है। उधर डॉक्टर भी इससे इनकार नहीं कर रहे।
मोमोज चैलेंज जीत-हार में गई जान!
बताया जा रहा कि थावे थाने के सिहोरवा गांव निवासी 25 वर्षीय विपिन कुमार पासवान की अपने दोस्तों से मोमोज खाने की शर्त लगी। शर्त जीतने की खातिर विपिन ने अधिक मोमोज खा लिया। खाने के बाद वह अपने मोबाइल दुकान में पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। थावे के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि युवक की मौत अधिक मोमोज खाने से हुई। बताया जा रहा कि जीत-हार की शर्त में विपिन ने ज्यादा मोमोज खा लिया।
क्या कहा डॉक्टर ने …
उधर गोपालगंज सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस के रंजन कहते हैं कि मोमोज को ठीक से चबाकर न खाना भी युवक की मौत की एक वजह हो सकती है। मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाए ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस सकती है और ऐसी स्थिति में जान भी जा सकती है।
मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था विपिन
मृतक विपिन का सीवान के बड़हरिया थाना में ज्ञानी मोड़ के पास मोबाइल रिपेयरिंग दुकान थी। फिलहाल पुलिस ने शुरुआती जांच में ज्यादा मोमोज से युवक के मौत की बात कही है। हालांकि, हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उधर, मृतक के परिजन जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी

थावे थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक थाने में परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। गोपालगंज ( सदर) एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है, क्योंकि ज्ञानी मोड़ सीवान के बड़हरिया थाने में आता है। ऐसे में केस को बड़हरिया ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Varanasi International Cricket Stadium : त्रिशूल थीम फ्ल्ड लाइट्स, घाट जैसी सीट्स, जानें और क्या है खास

वारणासी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। यह देश का 54वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। अब तक आगे पढ़ें »

ऊपर