Girlfriend की जरूरतों को पूरा करने के लिए कार पार्ट्स की चोरी … | Sanmarg

Girlfriend की जरूरतों को पूरा करने के लिए कार पार्ट्स की चोरी …

मुंबई : कहा जाता है कि प्यार में आशिक इस कदर परवान चढ़ जाते हैं कि उनको सही-गलत कुछ दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसा ही एक वाकया मायानगरी मुंबई से सामने आया है जहां माशूका की लाइफस्टाइल को मेंटेन रखने के लिए एक ब्वायफ्रेंड ने चोरी तक कर डाली। हैरानगी तो इस बात की है कि चोरी भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि कार पार्ट्स की है। इस बात का खुलासा पुलिस की तहकीकात में सीसीटीवी के जरिए हुआ। पुलिस के मुताबिक 28 साल के आरोपी मोहसिन शेख ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों से कार के ईसीयू इंजेक्टर चुरा लिए।
… तो इसलिये थी पैसों की जरूरत
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मोहसिन शेख ने बताया कि प्रेमिका की ख्वाहिश पूरी करने के लिए थी उसे पैसों की जरूरत थी। इसके चलते उसने इस तरह की चोरी का शॉर्टकट तरीका अपनाया। एमआईडीसी पुलिस ने चोरी के आरोप में मोहसिन शेख को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.8 लाख रुपये मूल्य के 68 इंजन पार्ट्स बरामद किए हैं। शेख को ट्रैक करने के लिए लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को स्कैन किया गया, जिसने आखिरी बार 25 जून को अंधेरी-एमआईडीसी इलाके में पार्क की गई कम से कम पांच कैब के ईसीयू चुराए थे।
ऐसे शुरू किया चोरी का काम

आरोपी को पुलिस ने 1 जुलाई को उसके मलाड स्थित घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए कार के पार्ट्स करीब 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक में बिकते हैं। अंधेरी निवासी गोरखनाथ जाधव (40) की कैब से 34,000 रुपये मूल्य का ईसीयू चुराने के बाद शेख की किस्मत खराब हो गई। उसी रात आरोपी ने कम से कम चार कारों से 98,000 रुपये की ईसीयू चोरी कर ली। जाधव की शिकायत के आधार पर मलाड पुलिस ने शेख को गिरफ्तार कर लिया, जोकि इस साल मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज दो मामलों में वांछित था।

 

Visited 185 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर