संदेशखाली मामला भाजपा का षड्यंत्र : तृणमूल

जारी किया स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो, अभिषेक ने कहा, बंगाल को किया जा रहा बदनाम
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : संदेशखाली में तृणमूल नेताओं के खिलाफ महिलाओं से बलात्कार के आरोपों के बीच तृणमूल की ओर से शनिवार को एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया गया। इसमें दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की छवि धूमिल करने के लिये भाजपा द्वारा संदेशखाली को लेकर षड्यंत्र रचा गया। वायरल वीडियो की सत्यता की जांच सन्मार्ग ने नहीं की है। वीडियो में एक व्यक्ति को दिखाया गया है जो खुद को संदेशखाली में भाजपा का मण्डल अध्यक्ष बता रहा है। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम गंगाधर कयाल बताया है। वीडियो में गंगाधर को कहते हुए सुना जा रहा है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पूरे षड्यंत्र के पीछे हैं। वीडियो में गंगाधर कहता है, ‘शुभेंदु अधिकारी ने मुझे और कुछ स्थानीय भाजपा नेताओं को उकसाया कि वे 3-4 महिलाओं को टीएमसी के 3 नेताओं के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने के लिये उकसायें। इन नेताओं में शाहजहां शेख का भी नाम था।’
स्थानीय भाजपा नेता को यह कहते हुए भी सुना गया, ‘शुभेंदु अधिकारी ने खुद ही संदेशखाली के घर में बंदूकें रखवायीं जिन्हें बाद में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जब्त हथियारों के तौर पर दिखाया गया।’ सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उक्त वीडियो पोस्ट करते हुए तृणमूल ने इसका टाइटल ‘बिग एक्सपोज ऑन संदेशखाली’ दिया है। तृणमूल की ओर से वीडियो पोस्ट करते हुए कहा गया, ‘अधिकारी ने बंगाल और संदेशखाली की छवि धूमिल करने के लिये संदेशखाली में सामूहिक बलात्कार की कहानी बनायी और इसके लिये स्थानीय लोगों को रुपये भी दिये गये।’ पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि किस तरह भाजपा ने बंगाल की तस्वीर बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। ‘सामूहिक बलात्कार’ से लेकर ‘हथियारों की बरामदगी’ तक, सभी तरह के दावे खरीदे हुए हैं और यह सब और किसी ने नहीं, शुभेंदु अधिकारी ने करवाया है।
बंगाल को बदनाम करने की कोशिश : अभिषेक
वरिष्ठ टीएमसी नेता व राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इस मुद्दे पर कहा कि यह बंगाल को बदनाम करने की कोशिश है। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ‘संदेशखाली का स्टिंग वीडियो देखकर आश्चर्य हुआ। हर नागरिक को यह देखना होगा कि किस तरह बंगाल विरोधी भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिये पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। यह घृणित कृत्य इतिहास में सत्ता के सबसे बड़े दुरुपयोग का प्रतीक है। भाजपा का यह कदम शर्मनाक है।’
क्या है वायरल वीडियो में
32 मिनट 43 सेकेंड के वायरल वीडियो में संदेशखाली 2 मण्डल के अध्यक्ष गंगाधर कयाल को घर पर एक कुर्सी पर बैठे हुए शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कई विस्फोटक आरोप लगाते हुए सुना जा रहा है। कोई उनसे सवाल कर रहा है और वह सवालों का जवाब दे रहे हैं। वीडियो में गंगाधर कहते हैं कि महिलाओं को फुसलाकर तृणमूल नेताओं के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगवाये गये। असल में बलात्कार की कोई घटना नहीं घटी। इस काम के लिये शुभेंदु अधिकारी ने लोगों को रुपये और मोबाइल फोन दिये। उन्होंने कहा था कि तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार नहीं करवा पाने पर आंदोलन नहीं हो सकेगा, चुनाव में भाजपा का कोई खड़ा भी नहीं हो सकेगा। इसके अलावा सुना जा रहा है कि 30 शूटर और 20 पिस्तौल लगेंगे। इसका मतलब है कि 50 पिस्तौल होने पर हम लोग 2 अंचल कवर कर लेंगे। 6 करके कार्टिज लगने पर 300 कार्टिज लगेगा और इसका डबल पकड़ने पर 600।

Visited 5 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर