रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कही ये बात | Sanmarg

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कही ये बात

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री देश में लोगों के हितों की रक्षा के लिए कड़ा रुख अपनाते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएम मोदी की नीति नई दिल्ली और मॉस्को के बीच गहरे संबंधों की गारंटी है।

एक मीडिया इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मोदी को भारत और भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हित के खिलाफ कोई कार्रवाई या निर्णय लेने के लिए डराया, धमकाया या मजबूर किया जा सकता है। मैं जानता हूं कि उन पर कितना दबाव है। उन्होंने आगे कहा कि वह देख रहे हैं कि बाहर से क्या हो रहा है।

राष्ट्रीय हितों पर पीएम मोदी का रुख सख्त: पुतिन

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो, कभी-कभी मैं भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों की रक्षा पर उनके सख्त रुख से आश्चर्यचकित होता हूं। रूसी राष्ट्रपति ने यह भी उल्लेख किया कि रूस-चीन संबंध सभी दिशाओं में लगातार विकसित हो रहे हैं, और इसकी मुख्य गारंटी प्रधानमंत्री मोदी की नीति है।

भारत की जी20 अध्यक्षता की सराहना

पिछले महीने भारत द्वारा आयोजित विशेष वर्चुअल जी20 सम्मेलन के दौरान, रूस ने सितंबर में नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान हासिल किए गए अच्छे परिणामों के साथ बेहद उत्पादक कार्य के लिए भारत की जी20 अध्यक्षता की सराहना की।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर