पिटबुल ने ले ली मासूम की जान, कुत्ते के मालिक पर FIR दर्ज | Sanmarg

पिटबुल ने ले ली मासूम की जान, कुत्ते के मालिक पर FIR दर्ज

गोवा : गोवा के अंजुना गांव में एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते के हमले में सात वर्षीय बच्चे की दुखद मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब प्रभास कलंगुटकर (7) अपनी मां के साथ टहल रहा था और बिना पट्टे के घूम रहे पिटबुल ने उस पर अचानक हमला कर दिया। अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक सूरज गवास ने बताया कि कुत्ते के मालिक अब्दुल कादर ख्वाजा के खिलाफ लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के बाद घायल बच्चे को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित की मां घरों में काम करती हैं और घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।

आक्रामक कुत्तों पर लगेगा प्रतिबंध?

गोवा के पशुपालन मंत्री नीलकांत हलर्नकर ने बताया कि राज्य सरकार ने कुत्तों की आक्रामक नस्लों के पालने पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी, लेकिन अदालत से इन मालिकों को राहत मिल गई। मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के समक्ष इस मामले को उठाएंगे, ताकि खूंखार कुत्तों पर प्रतिबंध और उनके प्रबंधन के लिए सख्त दिशा-निर्देश लागू किए जा सकें। इस घटना ने राज्य में पालतू कुत्तों की आक्रामक नस्लों के प्रबंधन को लेकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!