केरल में निपाह वायरस का बढ़ा खतरा, 2 लोगों की मौत के बाद विशेष जांच टीम रवाना

कोझिकोड: देश में निपाह वायरस का खतरा फिर से बढ़ रहा है। केरल में निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। यहां दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत निपाह वायरस की वजह से आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर राज्य में हड़कंप मच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसको लेकर जानकारी दी है। वहीं, इस वायरस से निपटने के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम राज्य सरकार की सहायता के लिए केरल भेजी गई है।

वायरस के खतरे को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार (12 सितंबर) को कहा कि केरल के कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत निपाह वायरस के वजह से हुई है। मौके पर स्थिति के आंकलन के लिए विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम केरल भेजी गई है। जो कि इस वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार की सहायता करेगी।

पुणे जांच के लिए भेजा गया सैंपल

बता दें कि कोझिकोड में दो लोगों की ‘अप्राकृतिक मौत’का पता चलने के बाद केरल सरकार ने पांच नमूने जांचने के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे हैं। जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि मरने वाले लोग निपाह वायरस से संक्रमित थे या नहीं। इसके अलावा चार सैंपल मृतक के रिश्तेदारों के बताए जा रहे हैं। कोझिकोड में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है और लोगों को एहतियात के तौर पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है। राज्य सरकार की ओर से जिला स्तरीय अलर्ट भी जारी किया गया है।

सीएम ने लोगों से सतर्कता बरतने को कहा

मंगलवार ( 12 सितंबर) को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि सरकार दो लोगों की मौत को गंभीरता से ले रही है और स्वास्थ्य विभाग ने इन मौत का कारण निपाह वायरस का संक्रमण होने के संदेह के चलते जिले में अलर्ट जारी किया है। सीएम ने कहा कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मृतकों के निकट संपर्क में आए लोगों का इलाज जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के बच्चे, भाई और उसके कुछ रिश्तेदार भी कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित हैं। सभी का इलाज जारी है। वहीं, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हुई थी। मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने वीना जॉर्ज ने कहा कि सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली LG की सिफारिश- केजरीवाल की NIA जांच हो

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि आगे पढ़ें »

ऊपर