पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जेल में बेहोश, अस्पताल में कराए भर्ती

मुंबईः भ्रष्टाचार के आरोप में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ गई। जेल के अंदर बेहोश होकर गिरने पर देशमुख को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल डॉक्टरों ने स्वास्थ्य को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। आर्थर रोड जेल प्रबंधन का कहना है कि एनसीपी के 72 वर्षीय नेता देशमुख अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। इससे पहले उन्होंने सीने में दर्द की भी शिकायत की थी। उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया है।

इससे पहले भी दो बार कराना पड़ा था अस्पताल में भर्ती

देशमुख को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। एक बार उन्हें 2 अप्रैल को जेजे अस्पताल लाया गया था। वह जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े थे और उनका कंधा उतर गया था। इसके एक महीने बाद 27 मई को सीने में दर्द व ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत के बाद परेल स्थित बृहनमुंबई नगर निगम की देखरेख वाले सरकारी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Visited 182 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर