सबसे महंगे वकील हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में की तीसरी शादी, ब्रिटेन की हैं दुल्हन

नई दिल्ली: देश के दिग्गज वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने तीसरी शादी की है। 68 साल की उम्र में उन्होंने तीसरी शादी की। इससे पहले 2020 में ही उन्होंने दूसरी शादी की थी। लंदन में ट्रिना नाम की महिला से उनकी शादी हुई है।

2020 में पहली पत्नी से हुए थे अलग

साल 2020 में हरीश साल्वे अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी से अलग हुए थे। मीनाक्षी के साथ उनकी दो बेटियां हैं। इनके नाम सान्या और साक्षी हैं। मीनाक्षी से अलग होने के कुछ ही महीनों बाद अक्टूबर 2020 में कारौलीन ब्रोसार्ड से दूसरी शादी की। कारौलीन की उम्र उस समय 56 साल थी। दूसरी पत्नी कारौलीन की बेटी भी उस समय 18 साल की थी। कारौलीन यूके में ही पली बढ़ीं थीं। उन्होंने चेल्सिया स्कूल ऑफ आर्ट्स से फाइन आर्ट्स में मास्टर डिग्री ली थी। देश के सबसे महंगे वकीलों में हरीश साल्वे का नाम आता हैं। यह मुकेश अंबानी, रतन टाटा और अन्य बड़ी हस्तियों के केस लड़ चुके हैं। साल्वे लंदन में रहते हैं और वहीं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में वकालत करते हैं।

कुलभूषण जाधव का लड़ा था केस

हरीश साल्वे कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के दौरान भी चर्चा में आए थे। पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने कुलभूषण को जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। उस समय हरीश साल्वे ने केस लड़ने के लिए केवल एक रुपए फीस ली थी।

देश के सॉलिसिटर जनरल रहे हैं हरीश

नागपुर यूनिवर्सिटी से LLB की उन्होंने पढ़ाई की है। साल 1999 में नवंबर से नवंबर 2002 तक वह देश के सॉलिसिटर जनरल थे। इसके अलावा वह कोर्ट ऑफ वेल्स एंड इंग्लैंड में वह क्वीन की तरफ से लड़ चुके हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में साल 1992 में उन्हें सीनियर एडवोकेट बनाया गया था।

Visited 168 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर