राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की जांच, क्या है वजह ? | Sanmarg

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने की जांच, क्या है वजह ?

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज चुनावी रैली के लिए तमिलनाडु पहुंचे। हेलीकॉप्टर से नीलगिरी पहुंचने के बाद वहां चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने जांच की। चुनाव आयोग की तरफ से साफ निर्देश है कि जिस भी गाड़ी या हेलीकॉप्टर पर शक हो उसकी जांच की जाए। राहुल गांधी आज प्रचार करने के लिए वायनाड जा रहे हैं।

घटना को लेकर पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली। राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे। जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। बता दें कि रविवार को TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की थी। इसके बाद अभिषेक ने चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत की थी।

 

Visited 72 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर