कोलकाता: कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को शहर में कई जगहों पर रैलियां निकाली जाएंगी और प्रदर्शन किए जाएंगे। विभिन्न राजनीतिक दल और कई समाजिक संगठन दिन में सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि पुलिस द्वारा ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आंदोलन को रोकने’ के प्रयासों के बावजूद पार्टी बृहस्पतिवार को मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मजूमदार ने कहा कि भाजपा ने परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना को लेकर’ सही दिशा में जांच न करने और मुख्य अपराधियों को बचाने के निरंतर प्रयासों’ के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के पश्चिम बंगाल सह-प्रभारी अमित मालवीय ने बुधवार को कहा ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद पुलिस पार्टी को धरने के लिए डोरीना क्रॉसिंग, धर्मतला में मंच बनाने की अनुमति नहीं दे रही है। धरना तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित स्थान पर होगा, लेकिन ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त को बहुत से सवालों के जवाब देने होंगे।’ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अधीर चौधरी मृतक महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर शहर के उत्तरी हिस्से में कॉलेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक पार्टी द्वारा निकाली जाने वाली रैली की अगुवाई करेंगे। ‘पाथेर दावी’ नामक संगठन महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए महिलाओं के अधिकार के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और पेशेवरों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में एक रैली निकालेगा।
Visited 170 times, 4 visit(s) today