मलाइका अरोड़ा के पिता की आत्महत्या का हुआ खुलासा | Sanmarg

मलाइका अरोड़ा के पिता की आत्महत्या का हुआ खुलासा

नई दिल्ली – बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब सामने आ गई है। कूपर हॉस्पिटल में उनकी शव का पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसमें प्राथमिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह गंभीर चोटें (मल्टीपल इंजरी) बताई गई हैं। रिपोर्ट को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। अनिल मेहता का पोस्टमॉर्टम 11 सितंबर की रात 8 बजे के करीब किया गया था। आज, 12 सितंबर को उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

मृत्यु का कारण

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 11 सितंबर को अनिल मेहता अपने घर की बालकनी से गिर गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। प्राथमिक जांच के अनुसार, मौत की वजह गंभीर चोटें थीं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में सुसाइड का दावा किया गया है, लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मलाइका अरोड़ा के पिता का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को सांताक्रूज के हिंदू श्मशान घाट में सुबह 11 बजे किया जाएगा। अनिल मेहता के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। मलाइका के परिवार को इस कठिन समय में पूरा बॉलीवुड समर्थन दे रहा है। खान परिवार और अन्य सेलेब्स भी इस वक्त उनके साथ खड़े हैं। मलाइका, जो इस समय शहर में नहीं थीं, ने पिता के निधन की खबर मिलते ही मुंबई वापस लौट आईं।

 

Visited 522 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
1

Leave a Reply

ऊपर