‘ऐसे लोग लोकतंत्र को भी कमजोर कर रहे हैं’- राहुल गांधी पर मुख्यमंत्री योगी का हमला

उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत में कुछ लोग देश की छवि खराब करने पर लगे हुए हैं। ऐसे लोग लोकतंत्र को भी कमजोर कर रहे हैं। देश की जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। ऐसे लोग देश को बांटों और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं। इस बीच सीएम ने ये भी बताया कि बीजेपी की सरकार में सीधे लाभार्थी के खातों में पैसा जा रहा है जबकि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो वो खुद ही कहते थे कि जनता के लिए अगर 100 पैसे भेजे जाते हैं तो 15 पैसा ही पहुंच पाता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

तिलजला हत्याकांड : पुलिस व जनता में झड़प, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ व आगजनी

घंटों तक चला रेल व सड़क अवरोध पुलिस की कार व अन्य वाहनों में लगायी गयी आग प्रदर्शन के दौरान पकड़े गये तीन लोगों की रिहाई की आगे पढ़ें »

नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा से प्रसन्न होंगे शनि देव, जानें पूजा विधि और उपाय

कोलकाता: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन 28 मार्च 2023 को मां दुर्गा का सबसे शक्तिशाली स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा होगी। कालों की काल मां आगे पढ़ें »

ऊपर