
उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत में कुछ लोग देश की छवि खराब करने पर लगे हुए हैं। ऐसे लोग लोकतंत्र को भी कमजोर कर रहे हैं। देश की जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए। ऐसे लोग देश को बांटों और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं। इस बीच सीएम ने ये भी बताया कि बीजेपी की सरकार में सीधे लाभार्थी के खातों में पैसा जा रहा है जबकि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो वो खुद ही कहते थे कि जनता के लिए अगर 100 पैसे भेजे जाते हैं तो 15 पैसा ही पहुंच पाता है।
अब DBT के माध्यम से पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जा रहा है… pic.twitter.com/RYCrTLyQTH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 12, 2023