
कोलकाता: बाॅलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर में की पूजा। यह जानकारी अभिनेता ने ट्वीट कर दी।
आज कोलकाता के महान कालीघाट मंदिर में माँ काली के दर्शन करके मन कृतार्थ हुआ।देश की अखंडता और आप सबके लिए प्रार्थना की।मेरे दोस्त सतीश कौशिक की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की।देश के मंदिरों का इतिहास अद्भुत है! जय माँ काली! 🙏🕉❤️ #KaliGhatTemple #MaKali pic.twitter.com/hNoktBra3O
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 12, 2023