BJP सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से हुई मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते थे। हालांकि, बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया और अनूप वाल्मिकी को हाथरस से उम्मीदवार बनाया है। बता दें क‌ि बीजेपी सासंद की अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। बताते चलें क‌ि राजवीर दिलेर ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट से जीत दर्ज की थी। राजवीर दिलेर के पिता भी हाथरस सीट से सांसद रह चुके थे। वहीं बीजेपी सांसद की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है।

सीएम योगी ने जताया दु:ख
सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा हाथरस लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.ॐ शांति!

बीजेपी सासंद की मौत से भाजपा को बड़ झटका

बता दें क‌ि राजवीर दिलेर की मौत के बाद लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा हाथरस से प्रबल दावेदारों में नाम होने के बावजूद भी टिकट कटने से वह चिंतित थे। बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के बृज विहार, एडीए कॉलोनी में रहते थे। राजवीर सिंह दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर हाथरस सीट से लगातार चार बार सांसद रहे थे। उन्होंने साल 1996 से साल 2004 तक हाथरस सीट पर जीत दर्ज की थी। फिर साल 2019 में राजवीर दिलेर ने इस सीट पर बीजेपी को जीत दिलाई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

कोल इंडिया ने स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया

कोलकाता : कोल इंडिया ने अपनी सभी सहायक कंपनियों में कोयला स्टॉक सत्यापन अभियान शुरू किया है। निवारक सतर्कता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगे पढ़ें »

ऊपर