गुटखा कारोबारी के यहां आयकर विभाग ने मारा छापा

कोलकाता : सिलीगुड़ी के जाने मान गुुटखा कारोबारी के यहां आयकर की टीम ने छापामारी की। उक्त कंपनी पर आरोप था कि वह आयकर देने में टैक्स की चोरी कर रही है। इनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। इनकी गिनती जारी है। इसके बाद आयकर विभाग की टीम सुबह सिलीगुड़ी के सबसे बड़े बाजार खालपाड़ा के दो गुुटखा व जर्दा व्यपसायियों के कार्यालयों और इनके मालिकों तथा कर्मियों के आवास पर छापामारी की। खालपाड़ा के जर्दा मार्केट में आयकर की टीम पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया।आयकर सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह मार्केट खुलते ही करीब 10 बजे के आसपास खालपाड़ा के जर्दा मंडी में इन व्यवसायियों के प्रतिष्ठान और उनके घरों पर छापामारी हुई। आयकर विभाग की टीम ने कुल 6 स्थानों पर छापे मारे हैं। इनके पास से कई दस्तावेज तथा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जब्त किये गये हैं। आयकर टीम के पहुंचने के बाद सभी स्टाफ और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गयी। आयकर की टीम जैसे ही खालपाड़ा पहुंची वैसे तुरंत खुली दुकानों के शटर गिरने लग। आयकर विभाग की टीम दोनों प्रतिष्ठानों के अलावा उनके घर खालपाड़ा और मिलनपल्ली में एक साथ छापेमारी की है। आयकर विभाग की छापेमारी देर शाम तक जारी रही।

शेयर करें

Leave a Reply

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Hooghly: हुगली में बड़ा बम धमाका, 1 बच्चे की मौत, 3 घायल

हुगली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से ठीक एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के हुगली में आज सोमवार(06 मई) को बड़ा धमका हुआ है। हुगली आगे पढ़ें »

ऊपर