DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश, पढ़ें अपडेट

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की सोमवार को हत्या कर दी गई थी। इस हत्या मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि हत्या के बाद डीजी जेल लोहिया का शव जलाने की भी कोशिश की गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या के करीब 10 घंटे बाद आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’  ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली है, जो कि लश्कर से जुड़ा बताया जाता है। लोहियाजी अपनी समाज के एक बहुत गरिमामयी व्यक्ति थे, बहुत ही सुंदर, मिलनसार, समाज के हित की चिन्ता रखने वाले थे।

इस घटना को लेकर अभी तक दो एंगल सामने आए हैं। पहला टेररिस्ट अटैक का और दूसरा मुख्य आरोपी और नौकर यासिर की मानसिक स्थिति और व्यवहार को लेकर।

यासिर CCTV में भागता हुआ नजर आया था। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ शुरू हो गई है।

हत्या के बाद मंगलवार सुबह पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट  नाम के संगठन की रिलीज सामने आई है। उसमें कहा है कि हम कभी भी और कहीं भी ऐसे हाई प्रोफाइल टारगेट को हिट कर सकते हैं। यह जम्मू-कश्मीर विजिट पर आ रहे गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। शाह की रैली से पहले जम्मू-राजौरी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

 

Visited 116 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर