Kolkata News : अगर आपको भी बनवाना है पासपोर्ट तो ये खबर है आपके लिए … | Sanmarg

Kolkata News : अगर आपको भी बनवाना है पासपोर्ट तो ये खबर है आपके लिए …

लंबित पासपोर्ट आवेदकों के लिए फिर लगेगा पासपोर्ट अदालत
कोलकाता : कोलकाता रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (आरपीओ) द्वारा किये गए पहले चरण के पासपोर्ट अदालत के बाद एक बार फिर 21 और 28 मई व 11 और 18 जून को पासपोर्ट अदालत आयोजित किया जा रहा है। इस विषय में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर आशीष मिड्ढा ने बताया कि प्रत्येक निम्नलिखित तिथि के लिए 800 पासपोर्ट आवेदकों को पासपोर्ट की आगे की प्रक्रिया के लिए कार्यालय आने को कहा गया है, जो आवेदकों की ओर से उचित दस्तावेज नहीं जमा करने की वजह से लंबित है। आवेदकों को सुविधा के अनुसार पांच टाइम स्लॉट आवंटित किये गये हैं, प्रत्येक टाइम स्लॉट में 160 आवेदकों को बुलाया गया है। सभी आवेदकों को उनके निर्धारित दिन और टाइम स्लॉट के अलावा किसी भी अन्य दिन और टाइम स्लॉट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कार्यालय में उपस्थित न होने वाले लोगों का एप्लिकेशन बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाएगा।सभी जरूरी दस्तावेज लाना है अनिवार्यआवेदकों को पासपोर्ट के लिए सभी जरूरी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक दस्तावेज आदि लाना अनिवार्य है। साथ ही सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी रखनी जरूरी है। आवेदकों को निर्धारित टाइम स्लॉट से 15 मिनट पहले ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। आवेदक अगर इस अवसर का लाभ उठाने में विफल रहते हैं, तो उनका अवेदन रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें दुबारा फ्रेश आवेदन करना होगा।

 

Visited 66 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर