Kolkata News: अगर आप भी शॉपिंग करने जाते हैं बड़ाबाजार तो हो जाएं सतर्क

कोलकाता: अगर आप बड़ाबाजार में शॉपिंग करने आ रहे हैं या आ रही है तो सावधान हो जाईए। यहां एक दुकान से दूसरे की तरफ जाते वक्त गोद में दूधमुंहे बच्चे लेकर अचानक कोई महिला आपके सामने आ जाएगी और बच्चे की दूध के लिए रुपये की मांग करने लगेगी। उसके साथ ही उसके साथी भी चंद सेकेंड में आपको घेर लेंगे और फिर आपके पॉकेट से रुपये चुराकर फरार हो जाएंगे। यह महिलाएं बंजारा गैंग की सदस्य है। बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने इस गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में दो महिलाएं भी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सजना चौधरी, शिवानी, वासुदेव कुंडू और शेख शरीफ है। इनमें से सजना और शिवानी हावड़ा के टिकियापाड़ा एवं वासुदेव और शरीफ टेंगरा व मानिकतल्ला के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों को गुरुवार को अदालत में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा के लिए पुलिस की अनुमति नहीं, हाईकोर्ट जाएंगे आयोजक

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार बुधवार की दोपहर मुर्शिदाबाद के जालंगी का कपड़ा व्यवसायी शरीफुल हक कपड़ा खरीदने के लिए बड़ाबाजार आया हुआ था। आरोप है कि कपड़ा खरीदने के दौरान नाखुदा मस्जिद के निकट रवीन्द्र सरणी में गोद में बच्चे ली हुई दो महिलाएं ने उसका रास्ता रोक लिया।दोनों महिलाएं उसके पास से रुपे मांगने लगी। इस बीच कपड़ा व्यवसायी कुछ समझ पाता तबतक एक महिला ने उसका पैर पकड़ लिया और दूसरे उसके पॉकेट से 50 हजार रुपये चुरा लिया। रुपये चुराने के बाद दोनों महिलाएं भागने लगी। इस बीचकपड़ा व्यवसायी को रुपये चोरी का अहसास हुआ तो उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ाबाजार थाना के ओसी अरिंदम भट्टाचार्य के नेतृत्व में एसआई पवन ओझारवीन्द्र चौधरी और सार्जेंट सुमन दे ने जांच शुरू की। जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर पुलिस ने दो महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें पकड़ा। उनकी निशानदेही पर उनके गिरोह के और दो सदस्यों को पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार किया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह लोग बंजारा गिरोह के सदस्य है। खासतौर पर त्योहार के मौसम में यह लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भीख मांगने के बहाने लोगों के रुपये चुराते हैं।

Visited 229 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर