शाहरुख खान के साथ फिल्म करने पर बनता है इतिहास- सलमान खान

मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने शाहरुख खान के साथ अपनी जोड़ी को ‘शोले’ की जय-वीरू की मशहूर जोड़ी जैसा बताते हुए कहा कि वे दोनों जब एक साथ फिल्म में आते हैं तो सिनेमाघर में उत्साह का माहौल होता है। सलमान खान के पिता सलीम खान और लेखक-गीतकार जावेद अख्तर द्वारा लिखी गई ‘शोले’ (1975) को सिनेमा में जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) जैसी दोस्ती के लिए भी जाना जाता है। सलमान और शाहरुख दोनों का कॅरियर लगभग एक समय शुरू हुआ था। दोनों हाल में ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ में साथ में दिखे थे जिनमें ‘पठान’ में सलमान की और ‘टाइगर 3’ में शाहरुख की मेहमान भूमिका थी।

 

लोग हमारी तुलना जय और वीरू से करते हैं: सलमान

सलमान ने ‘संवाददाताओं’ से कहा ‘प्रशंसक ‘करन अर्जुन’ के समय से हमारा इतिहास जानते हैं। उन्होंने हमेशा हमें पसंद किया है। उनके प्रशंसकों की बड़ी संख्या है और मेरी भी। जब हम साथ में आते हैं तो सिनेमाघरों में उत्साह का माहौल होता है और फिल्म इतिहास बनाती है।’ उन्होंने आगे कहा ‘बड़ी अटकलें हैं कि कुछ लोग हमारी तुलना जय और वीरू से करते हैं। वह जय हैं और मैं वीरू हूं।’ सलमान ने कहा कि दोनों साथ में होते हैं तो अच्छा वक्त बिताते हैं। दोनों अदाकार पेशेवर रूप से प्रतिद्वंद्वी, लेकिन अच्छे दोस्त रहे हैं। कुछ समय के लिए उनके रिश्तों में खटास की खबरें आई थीं लेकिन बाद में दोनों साथ में दिखने लगे। दोनों इस समय यशराज फिल्म्स की महत्वाकांक्षी ‘वॉर’ में दिखाई देंगे जिसमें ऋतिक रोशन भी होंगे। दोनों एक-दूसरे की फिल्मों में अतिथि भूमिका निभाते रहे हैं। ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख मुख्य भूमिका में तो सलमान अतिथि किरदार में थे, वहीं ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में इसके विपरीत समीकरण देखा गया। दोनों ने ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में भी साथ में काम किया था। कुछ साल पहले सलमान ने ‘जीरो’ में छोटा सा किरदार अदा किया था तो शाहरुख ने ‘टूबलाइट’ में संक्षिप्त भूमिका निभाई।

Visited 38 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर