आखिर क्यों Karan की शादी में नहीं पहुंचीं दादी Hema Malini

मुंबईः सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) 18 जून को दृशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर भी करण-दृशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी से लेकर शादी तक की तस्वीरें, वीडियो छाई रहीं। करण की बारात में सनी देओल, बॉबी, अभय देओल और दादा धर्मेंद्र बाराती बनकर नाचते दिखे। वहीं धर्मेंद्र की पहली पत्नी और सनी देओल की मां प्रकाश कौर भी अपने पोते की शादी में पहुंचीं, लेकिन, हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल करण की शादी में कहीं नजर नहीं आईं।

बुआ भी नहीं पहुंची

करण देओल और दृशा की प्री वेडिंग सेरेमनी से लेकर शादी तक के किसी फंक्शन में उनकी सौतेली दादी हेमा मालिनी या बुआ ईशा-अहाना दिखाई नहीं दीं। हेमा और उनकी दोनों बेटियां करण की रोका सेरेमनी में भी शामिल नहीं हो रही थीं। लेकिन, फैंस को उम्मीद थी कि करण की शादी में तो ड्रीम गर्ल जरूर पहुंचेंगी। लेकिन, वह कहीं नजर नहीं आईं।

सम्मानजनक दूरी बनाए रखना चाहती हैं

माना जा रहा है कि भाजपा सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने पति धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके परिवार से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखना चाहती हैं। इसलिए वह करण की शादी या देओल परिवार के किसी कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं। ना ही उनकी दोनों बेटियों ने करण की शादी के किसी कार्यक्रम में भाग लिया।

मशहूर हस्तियां शामिल

हेमा मालिनी ने 1980 में जब से धर्मेंद्र के साथ शादी की है, सिर्फ हेमा ही नहीं, प्रकाश कौर भी अभिनेत्री और उनकी दोनों बेटियों बराबर दूरी बनाकर रखती हैं. हेमा की दोनों बेटियों ईशा और अहाना की शादी में प्रकाश ने भी दूरी बनाए रखी थी। बता दें, करण देओल और दृशा आचार्य ने मुंबई के सबसे फेमस होटल ताज लैंड्स एंड होटल में ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें सलमान खान से लेकर दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर सहित बॉलीवुड के कई बड़े स्टार और नामी हस्तियां शामिल हुई थी।

 

Visited 382 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर