नया लिमिटेड सीज़न लेकर आया ‘क्राइम पेट्रोल 48 घंटे’ | Sanmarg

नया लिमिटेड सीज़न लेकर आया ‘क्राइम पेट्रोल 48 घंटे’

मुंबई : सबसे संगीन और पेचीदा अपराधों के दिलचस्प मामलों की जांच करते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपने फैंस के फेवरेट शो ‘क्राइम पेट्रोल’ का एक बिल्कुल नया सीमित संस्करण लेकर आ रहा है। इस सीज़न का टाइटल है – ‘क्राइम पेट्रोल 48 घंटे’ जिसमें गहरी खुफिया जांच और अटूट तालमेल की दमदार कहानियां दिखाई जाएंगी, जो मामले को सुलझाने में मदद करती हैं। हर एपिसोड में 48 घंटे की समय सीमा के साथ एक टिक-टिक करती घड़ी होगी, जो इस कहानी की रफ्तार से रफ्तार मिलाएगी। ‘क्राइम पेट्रोल 48 घंटे’ में ऐसे अपराधों को सामने लाया जाएगा, जिनमें खासतौर पर पहले 48 घंटों में पूरे एहतियात से कदम उठाने की सख्त जरूरत होती है। इसका प्रीमियर 10 जुलाई को होगा और जिसे रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा।

इंसानी हत्या के मामलों के ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आप पहले 48 घंटों के अंदर कोई सुराग नहीं ढूंढ पाते हैं, तो मामले को सुलझाने की संभावना बहुत कम हो जाती है। क्राइम पेट्रोल का यह नया चैप्टर उन महत्वपूर्ण घंटों पर केंद्रित है, जो मामले को या तो बना सकते हैं या बिगाड़ सकते हैं, जहां जांच टीमें अपने मामलों को सुलझाने के लिए समय की रफ्तार के साथ चलती हैं। लालच, जुनून और बदले की भावना जैसे मामलों को छूता यह दिलचस्प क्राइम शो प्रतिबद्धता, पक्के इरादों और विशेषज्ञता पर जोर देता है, जो सबसे पेचीदा मामलों को सुलझाने के लिए बेहद जरूरी होते हैं।

अपराध के मामलों को तेजी से और प्रभावी ढंग से सुलझाने में हमारी कानून एजेंसियों की उपलब्धियों को सामने लाता यह सीज़न बेहद रहस्यमय कहानियां लेकर आएगा, जो आपको अपने टेलीविजन स्क्रीन्स से बांध लेंगी।

क्राइम पेट्रोल 48 घंटे शुरू हो रहा है 10 जुलाई से, रात 10 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।

Visited 245 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर