
कोलकाताः भारत का गौरवशाली इतिहास रहा है, जहां मेहमानों की आवभगत में पकवानों व छप्पन भोग के इंतजामात में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। खाने के शौकीन लोग भारत के किसी भी हिस्से में जाते ही वहां के फेमस खाने का लुत्फ उठाने का मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में अगर आप कोलकाता में ज़ायके का स्वाद लेना चाहते हैं तो आप अमिनिया जरूर जायें। आईये सुनते हैं क्या कहा अमिनिया के कर्मचारियों ने।