
नदिया : प्रेमी के साथ बातचीत के दौरान ही विवाद शुरू होने पर प्रेमिका ने ब्रिज से नीचे नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। यह घटना रानाघाट थाना अंतर्गत आनुलिया इलाके में घटी। मिली जानकारी के अनुसार रानाघाट के नंदीघाट की निवासी 11वीं की छात्रा अन्वेषा बर्मन शाम को ट्यूशन पढ़ने जाने को कहकर घर से बाहर निकली थी। ट्यूशन के बाद वह ऑटो लेकर वह चुर्नी नदी के ब्रिज पर पहुंची और उसे एक युवक से मिलते हुए देखा गया। आसपास के लोगों ने देखा कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर झगड़ा होने लगा। वे कुछ समझ पाते हुए इसके पहले ही छात्रा पानी में कूद गयी। लोगों ने तुरंत इसकी खबर पुलिस को दी। पुलिस ने रात में ही गोताखारों को नदी में उतारा। उन्होंने किशोरी को बैग बरामद किया हालांकि घटना के दूसरे दिन यानी मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद किया जा सका। पुलिस ने इस बाबत मिली शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया है कि उस युवक के साथ अन्वेषा का प्रेम संपर्क था। पुलिस उस युवक की भी तलाश कर रही है।