
पानीहाटी : पानीहाटी के विधायक व तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष में दीदीर सुरक्षा कवच को लेकर प्रेस मीट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीदी के बोलो अभियान की भारी सफलता के बाद अब हम दीदी की योजनाओं का सुरक्षा कवच लेकर लोगों के बीच जाएंगे। पानीहाटी विधानसभा के तहत कई ग्राम आते हैंम प्रत्येक ग्राम में हम घर-घर जाकर लोगों तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुचायेंगे।