
दक्षिण 24 परगना : कुलतली थाना क्षेत्र के नलगड़ा बाबूचक इलाके में खेलने के दौरान घर के समीप सैप्टिक टैंक में गिरने से बच्चे की मौत हो गई। उसका नाम राजेश मंडल (6) है। मिली जानकरी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को खेलने के दौरान राजेश अचानक लापता हो गया। इसके बाद शुक्रवार को स्थानीय लोगों की नज़र सैप्टिक टैंक में गिरे बच्चे पर पड़ी तो घटना की सूचना कुलतली थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर लिया।