विभास अधिकारी के फ्लैट की फिर तलाशी ली गयी

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति घोटाले में विभास अधिकारी के महानगर के कार्तिक बोस स्ट्रीट स्थित फ्लैट में कैन्द्रीय एजेंसयों के लोगों ने तलाशी अभियान चलाया। ई डी की ओर से इस फ्लैट को करीब चार महीने से सील कर दिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले जानकारी दी थी कि विभास अधिकारी ‘बंगाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन’ के अध्यक्ष थे। यह फ्लैट उस एसोसिएशन का ऑफिस है। शिक्षक भर्ती ‘भ्रष्टाचार’ मामले में फंसे युवा तृणमूल नेता कुंतल घोष ने आरोप लगाया कि बिवास भी भ्रष्टाचार में शामिल है. उसके बाद बिवास के ऑफिस पर छापा मारा गया! सवाल उठता है। हालांकि, ईडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है। शिक्षक भर्ती में ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपी तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने 15 अक्टूबर को कार्तिक बोस स्ट्रीट के फ्लैट की तलाशी ली थी। इसके बाद फ्लैट को सील कर दिया गया था। तब से फ्लैट बंद था। ईडी सूत्रों के मुताबिक, तब पता चला कि उस फ्लैट का मालिक विभास है। एक पड़ोसी ने दावा किया कि वह रात में बड़ा बैग लेकर आता था। उनके साथ सशस्त्र सुरक्षा गार्ड भी रहते थे। ईडी के एक सूत्र के मुताबिक, विभास बीएड कॉलेज चलाता था। बड़ी रकम के बदले छात्रों को वहां प्रवेश दिया गया। नौकरी चाहने वालों को रोजगार की गारंटी देने का भी वादा किया गया था। कार्तिक बोस लेन स्थित फ्लैट के बाहर एक बोर्ड भी लगाया गया था। उस पर लिखा था, ‘बंगाल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एसोसिएशन’। पंजीकृत कार्यालय का पता एपीसी रोड, आइडियल हाइट था। भर्ती भ्रष्टाचार में प्रमुखता से आए नाम गोपाल दलपति ने भी मांग की कि विभास से तत्काल पूछताछ की जाए। हालांकि विभास का दावा है कि वह किसी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है। कुंतल और गोपाल, ‘दो चोर-लुटेरे’ उसका नाम घसीटकर जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ महीने पहले विभास तृणमूल के नलहाटी-2 ब्लॉक के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने वह पद छोड़ दिया। इसी प्रखंड के कृष्णापुर गांव में विभास ने कुछ एकड़ जमीन पर शुभ टैगोर के नाम पर एक बड़ा आश्रम बना लिया। आश्रम परिसर में एक आयुर्वेदिक दवा निर्माण संयंत्र स्थित है। इसके बगल में बीएड कॉलेज है। डीएलएड कॉलेज थोड़ी दूर है। विभास का दावा है, ‘मैंने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। सभी आश्रम के लिए। ‘ बिभास कभी जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के करीबी थे। विभास का कहना है कि ईडी ने बैंक के दस्तावेज देखना चाहा, सब दिखा दिए। मैंने फ्लैट खुलवाने के लिए वकील के जरिए ईडी को लिखा है। विभास ने कहा कि जितनी बार ईडी और सीबीआई बुलाएंगे मैं जाऊंगा। विभास का दावा है कि फिलहाल वह किसी भी पार्टी में सक्रिय रूप से शामिल नहीं हैं। 2020 से केंद्र सरकार द्वारा नामित केंद्रीय भंडारण निगम (केंद्र सरकार) के एक निदेशक है तथा वर्तमान में उसी पद से कार्यरत हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर