
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस विधायक व बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। उन्होंने बैरकपुर कमिश्नरेट की पुलिस को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि वह भाजपा को ‘बाप’ मानने की भूल न करें। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बंगाल के बाजार को गरम कर रही है, लेकिन तृणमूल जानती है कि उसे ठंडा कैसे किया जाता है।