शहर में जाम के दबाव को कम करने के लिए बनेगा थर्ड हुगली ब्रिज!

निजी कंपनी की ओर से रिंग रोड का दिया गया प्रस्ताव
एक नजर में : लंबाई – 200 किलोमीटर
चौड़ाई -8 लेन
रिंग रोड में -3 आरओबी, 9 एलिवेटेड कॉरिडोर, ऑवर क्रासरोड, लॉजिस्टिक पार्क्स, पार्किंग बे
कुल खर्च – 4 हजार करोड़ (हुगली नदी पर ब्रिज बनाने में 1500 करोड़ रुपये खर्च)
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एक निजी संगठन ने शहर में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए राज्य के लिए एक रिंग रोड का प्रस्ताव दिया है। मंगलवार को एजेंसी के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, ट्रांसपोर्ट और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में उन्होंने अपनी योजना के बारे में बताया। वहीं, सेकेंड हुगली ब्रिज पर दबाव कम करने के लिए एजेंसी की ओर से गंगा पर बाउड़िया से बजबज तक ब्रिज बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसे थर्ड हुगली ब्रिज कहा जा सकता है। गंगा पर डेढ़ किलोमीटर के इस ब्रिज के निर्माण पर 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सेकेंड विवेकानंद ब्रिज टोलवे कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने कोलकाता के आसपास के इलाकों में रिंग रोड की योजना बनाई है। सेकेंड विवेकानंद ब्रिज टोलवे कंपनी के चेयरमैन लाला केके रॉय ने कहा कि यह रिंग रोड कुल 200 किलोमीटर में बनेगा। लागत 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी।
यहां होकर गुजरेंगे रास्ते : हावड़ा का पांचला राष्ट्रीय राजमार्ग लिंक है। वहां से बाउड़िया होते हुए गंगा पर बजबज तक ब्रिज बनाया जाएगा। यह सड़क बजबज से महेशतल्ला, गार्डनरिच वाया जोका-तारातल्ला, आमतल्ला, सोनारपुर, बारूईपुर, बसंती हाईवे, टाकी रोड, बशीरहाट, कल्याणी एक्सप्रेसवे, बेलघरिया एक्सप्रेसवे, निवेदिता सेतु, राष्ट्रीय राजमार्ग वाया डानकुनी से पांचला तक होगी। हालांकि, रिंग रोड से शहर में प्रवेश के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। रिंग रोड के साथ कार यात्रा के लिए एक टोल होगा। फिलहाल यह तय हुआ है कि यह सड़क 8 लेन की होगी। यह सड़क व्यावसायिक वाहनों के लिए काफी मुफीद मानी जाती है।
यह प्रक्रिया है काफी जटिल : संगठन की ओर से केंद्र को इस योजना को कोलकाता में भी ले जाने की सूचना दे दी गई है।हालांकि इस बात से सभी सहमत हैं कि प्रक्रिया काफी जटिल है, क्योंकि इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए धन का प्रावधान आवश्यक है। जमीन भी चाहिए। यह रिंग रोड एलिवेटेड होगा। इस दिन बैठक में सरकार के विभिन्न विभागों के साथ शिवपुर और जादवपुर के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। जैसा कि नवान्न सूत्र द्वारा बताया गया है, पूरी प्रक्रिया अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है। इस मामले को लेकर प्रशासन के उच्च पदस्थ अधिकारी बैठक करेंगे। फिर इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा जाएगा।
कई शहरों में पहले से ही है रिंग रोड : केंद्र सरकार ने विभिन्न प्रमुख शहरों में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए रिंग रोड की योजना बनाई है। हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली में पहले से ही ये रिंग रोड हैं। हालांकि यह सड़क कोलकाता के आसपास बनेगी या नहीं यह मुख्यमंत्री की सहमति के बाद ही पता चलेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर