कोविड के दौरान ‘ड्रॉप आउट’ छात्र ले सकेंगे 11वीं में दाखिला | Sanmarg

कोविड के दौरान ‘ड्रॉप आउट’ छात्र ले सकेंगे 11वीं में दाखिला

कोलकाता : उन छात्रों को दोबारा पढ़ाई करने का मौका मिलेगा, जिन्होंने कोविड काल के दाैरान अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। 2020-21 के ‘ड्रॉप आउट’ छात्र 11वीं में दाखिला ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2020-21 जब कोरोना काल चल रहा था तब हजारों छात्रों को विभिन्न वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी और वे शिक्षा से दूर हो गए थे। ऐसे में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद वैसे छात्रों को दोबारा 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने का मौका दे रही है। छात्र चल रहे शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। कोविड महामारी की वजह से कई महीनों तक सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल और कॉलेज बंद थे। हालांकि स्कूल और कॉलेजों द्वारा छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की गई थी, मगर कई जगहों पर छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करना संभव नहीं था। विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में, जिसकी वजह से कई छात्रों को पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। कई छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद आगे एडमिशन ही नहीं लिया था। सर्वे के मुताबिक आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से कई छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया था। इसपर बंगाल शिक्षक और शिक्षा कर्मचारी समिति के महासचिव स्वपन मंडल ने कहा कि यह पहल बेशक बहुत अच्छी है, लेकिन सवाल यह है कि ये फैसला 2022 या 2023 में क्यों नहीं लिया गया? उन्होंने कहा कि ऐसे में लगभग चार वर्षों के बाद कितने ड्रॉप-आउट स्टूडेंट्स प्रवेश लेने में रुचि लेंगे यह देखने वाली बात है।

Visited 81 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर