युवा टीएमसी के गेट वेल सून के खिलाफ शुभेन्दु ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

Fallback Image

कांथी : राज्य में युवा टीएमसी की ओर से शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ शुरू की गयी गेट वेल सून अभियान के खिलाफ शुभेन्दु अधिकारी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इस अभियान के विरोध में शुभेन्दु ने मंगलवार को कोलकाता हाईकोर्ट में एक मामला दायर किया। जिसमें शुभेन्दु ने युवा टीएमसी के इस अभियान को उनकी सुरक्षा के लिए घातक बताया है। अदालत में इस मामले की सुनवाई बुधवार को होने की संभावना है। युवा टीएमसी के नेताओं का कहना है कि शुभेन्दु अधिकारी मानसिक रूप से बीमार है। इसकी वजह से वे टीएमसी नेताओं के खिलाफ लगातार उलजलूल बाते कर रहे हैं। जिसके विरोध में युवा टीएमसी ने अभिनव तरीके से आंदोलन करने की घोषणा की। युवा टीएमसी की ओर से शुभेन्दु के जल्द ठीक होने की कामना को लेकर उनके घर पर जाने और उन्हें गुलाब फूल वाली तस्वीर के साथ शुभेच्छा कार्ड देने का निर्णय लिया गया। सोमवार से इस अभियान की शुरूआत भी कर दी गयी है। सोमवार को कांथी में शुभेन्दु अधिकारी के घर का युवा टीएमसी ने घेराव भी किया। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। कुछ नेताओं ने शुभेन्दु के घर में जाकर उन्हें कार्ड देने की कोशिश भी की, लेकिन केंद्रीय जवानों ने किसी भी नेताओं को शुभेन्दु के घर के भीतर नहीं जाने दिया। शुभेन्दु अधिकारी का आरोप है कि शिकायत किए जाने के बावजूद उनके घर पर आने वाले युवा टीएमसी के कर्मियों को रोकने के लिए पुलिस कुछ नहीं कर रही है। इधर शुभेन्दु अधिकारी के भाई और तमलुक के सांसद दिव्येंदु अधिकारी ने भी युवा टीएमसी के इस अभियान को असभ्यता बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सोमवार को उनके घर का घेराव किया। वह चाहते तो स्थानीय लोगों को बुलाकर घेराव करने वाले लोगों को मुकाबला कर सकते थे. लेकिन उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WB Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, आखिर कब होगी बारिश, क्या कह रहा मौसम विभाग?

कोलकाता: बंगाल के अधिकांश जिलों में बारिश के लिए लोग तरस रहे हैं। भीषण गर्मी के बीच पारा लगभग हर दिन बढ़ता जा रहा है। आगे पढ़ें »

ऊपर