Suvendu Adhikari ने अभिषेक की सुरक्षा व्यवस्था पर कसा तंज, कहीं ये बड़ी बात…

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की ‘जोनो संजोग यात्रा’ के दौरान उनके लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार को कहा कि दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों के लिए किये गये सुरक्षा इंतजाम इसकी तुलना में फीके लगेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप’’ (एसपीजी) भारत के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करता है। यह देश में किसी भी व्यक्ति को आवंटित सुरक्षा कवर का उच्चतम स्तर होना चाहिए। मैं सही कह रहा हूं या गलत। भाईपो सुरक्षा समूह पर नजर डालें, सिर्फ एक व्यक्ति-मुख्यमंत्री के माननीय भतीजे की रक्षा हेतु एक दिन (आज) के लिए 2245 पुलिस कर्मी एक साथ तैनात किये गये हैं।’’ इस सुरक्षा व्यवस्था के सामने दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था को फीका बताते हुए नंदीग्राम से भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गयी है। अगर हम केवल पिछले महीने पर ही विचार करें तो विस्फोटों के कारण महिलाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या लोगों की मौत हुई है, अनगिनत हत्याएं (राजनीतिक सहित) हुई हैं, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के कई उदाहरण सामने आये हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण बंगाल के थाने लगभग खाली हैं क्योंकि पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के लिए सड़कों पर पहरा दे रहे हैं, जो राजनीतिक दौरे पर है। पश्चिम बंगाल का गृह विभाग आम लोगों के बारे में बिल्कुल चिंतित नहीं है। उनकी प्राथमिकता सिर्फ एक व्यक्ति है। पश्चिम बंगाल के लोग बत्तखों की तरह बैठे हुए हैं, बिना किसी सुरक्षा के, कुछ बुरा होने का इंतजार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस यात्रा के दौरान क्या करें और क्या न करें को 14 पृष्ठों में विस्तार से समझाया है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

IPL 2024 के बीच हार्दिक-क्रुणाल पांड्या के घर गूंजी किलकारी

नई दिल्ली: LSG के दिग्गज खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। क्रुणाल और आगे पढ़ें »

ऊपर