Shah Rukh Khan ने कोलकाता में की एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात | Sanmarg

Shah Rukh Khan ने कोलकाता में की एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात

कोलकाता: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बेहतरीन एक्टर हीं नहीं बल्कि एक नेकदिन इंसान भी हैं। हाल ही में किंग खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान अपने एक दिव्यांग फैन से मुलाकात की थी, जिसका वीडियो देखकर लोगों का दिल पिघल गया। अब शाहरुख खान की कुछ अनसीन फोटोज सामने आई हैं जिसमें वह एसिड अटैक सर्वाइर के साथ नजर आ रहे हैं।

शाहरुख ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स से की मुलाकात 

इन फोटोज को शाहरुख खान के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि वह एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ नजर आ रहे हैं। कैप्शन में बताया गया है कि शाहरुख खान ने कोलकाता से निकलने से पहले एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात की थी।

मेरे बचपन का सपना पूरा हुआ

एक महिला ने ट्विटर अकाउंट पर शाहरुख खान के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘आज मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है। बचपन से आपसे मिलने का मेरा सपना था आखिरकार, आज मैंने आपसे मुलाकात कर ली, जिस तरह से आपने ‘आई लव यू टू’ कहा और मुझे गले लगाया, मेरी जिंदगी पूरी हो गई। आई लव यू फॉरएवर। मैंने आज आपके पैर छुए, आप मेरे भगवान हैं।

 

 

Visited 234 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर