Sealdah Metro : मेट्रो का सफर होगा आसान, होने जा रहा है ये काम

केएमआरसीएल ने शुरू किया तैयार करने का काम
यात्रियों की संख्या में वृद्धि के लिए बनाया गया है डबल डिस्चार्ज प्लेटफार्म
कोलकाता : सियालदह में मेट्रो एक साल बीत गये लेकिन वहां पर केवल 50 प्रतिशत प्लेटफॉर्म अभी भी उपयोग में हैं। प्लेटफॉर्म 1-ए और 1-बी के बाद इस बार प्लेटफॉर्म 2-ए और 2-बी को यात्रियों के इस्तेमाल के लिए खोलने की जद्दोजहद शुरू हो गई है। पहले जब ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में एक समय सेक्टर-5 और फूलबागान के बीच मेट्रो चलती थी तो उस समय औसतन एक दिन में करीब 3,500 यात्रियों को ले जाने में ही संतोष करना पड़ता था, लेकिन 2022 में जब यह मेट्रो सियालदह स्टेशन के शाखा में जुड़ी तो तस्वीर बदल गई। अब ईस्ट-वेस्ट में रोजाना यात्रियों की संख्या 50 हजार के करीब है। अब हर दिन 1 लाख यात्रियों को ले जाने के लिए एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन (Metro Station) बनाया जा रहा है लेकिन सियालदह मेट्रो स्टेशन के दो साइड प्लेटफॉर्म होने के बाद भी एक आईलैंड प्लेटफॉर्म को यात्रियों के आवाजाही के लिए उपयोग किया जाता है।
वेस्ट बाउंड सुरंग का काम अभी अधूरा है : कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) के अधिकारियों ने इस बार शेष दो प्लेटफार्मों के निर्माण को जल्द पूरा करने पर विशेष जोर दिया। काम भी शुरू हो गया है। हालाँकि, ईस्ट-वेस्ट की ओर से अब वेस्ट बाउंड सुरंगों का उचित उपयोग अभी तक संभव नहीं हो पाया है। बउबाजार में सुरंग आपदा के कारण सुरंग का काम पूरा नहीं हो पाया है। इस वजह से फूलबागान से सियालदह की ओर आने वाली ट्रेनों को लाइन बदलनी पड़ती है और सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने से पहले कुछ देर के लिए वेस्ट की ओर जाने वाली सुरंग से गुजरने के बाद ईस्ट की ओर जाने वाली सुरंग में प्रवेश करना पड़ता है। लेकिन ईस्टबाउंड सुरंग केवल हावड़ा मैदान से साल्टलेक की ओर रेक चलाने के लिए है।
सियालदह में डबल डिस्चार्ज प्लेटफॉर्म : केएमआरसीएल के अधिकारियों के मुताबिक, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो में सियालदह स्टेशन को शामिल करने से यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी। इसलिए सियालदह में डबल डिस्चार्ज प्लेटफॉर्म (Platform) बनाया गया है। रेक के दोनों ओर से प्लेटफॉर्म पर ऊपर और नीचे जाना संभव है। इस बार केएमआरसीएल के अधिकारियों ने फैसला किया है कि वेस्ट की ओर जाने वाली सुरंग का इस्तेमाल थोड़ी लंबी दूरी के लिए किया जाएगा। तब स्टेशन के चारों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकेगा। डबल डिस्चार्ज प्लेटफॉर्म यात्रियों को ट्रेन के दोनों ओर से चढ़ने व उतरने की सुविधा प्रदान करता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दीपक की हुई आरती

नई दिल्ली : गोविंदा की भांजी आरती सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी रचा ली है। आगे पढ़ें »

ऊपर