Performance Grading Index 2.0 में पश्चिम बंगाल की स्थिति … | Sanmarg

Performance Grading Index 2.0 में पश्चिम बंगाल की स्थिति …

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय की ओर से पीजीआई (परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स) 2.0 जारी किया गया। वर्ष 2021-22 के लिये जारी पीजीआई में पश्चिम बंगाल की स्थिति सुधरी है। 12 दूसरे राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल का स्थान लेवल 3 पर है। यह इंडेक्स स्कूल शिक्षा प्रणाली के राज्यवार प्रदर्शन पर अंतर्दृष्टि डालने के साथ ही डेटा-संचालित तंत्र प्रदान करता है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह कमियों को इंगित करता है और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को हस्तक्षेप के लिए क्षेत्रों को प्राथमिकता देने में मदद करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूली शिक्षा प्रणाली हर स्तर पर मजबूत हो। पश्चिम बंगाल के साथ 12 और राज्य हैं जिनमें अण्डमान व निकोबार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, डीएनएच व डीडी, राजस्थान, गोवा, सिक्किम, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश है।
रिपोर्ट के अनुसार, कुल वेटेज 1000 में से पश्चिम बंगाल का स्कोर वर्ष 2017-18 में 617 था जबकि 2018-19 में स्कोर 746 था। 2019-20 में स्कोर 834 दर्ज किया गया जबकि 2020-21 में पश्चिम बंगाल का स्कोर 867 रहा। पीजीआई स्कोर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की शैक्षिक उपलब्धि के पांच डोमेन का कुल स्कोर है। ये 5 डोमेन हैं सीखने के परिणाम, पहुंच, बुनियादी ढांचा और सुविधाएं, समानता और शासन प्रक्रिया। एक्सेस डोमेन के प्रदर्शन को कुछ क्षेत्रों जैसे नामांकन, छात्रों की अवधारणा, उच्च कक्षाओं/स्तरों में प्रवेश करने वाले छात्रों और स्कूल से बाहर के बच्चों को मुख्यधारा में शामिल करके मापा जाता है।

Visited 165 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर