बंगाल में बजा पंचायत चुनाव का बिगुल, 8 जुलाई को मतदान और 11 को नतीजा

दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में दो स्तरीय तथा बाकी में त्रिस्तरीय चुनाव
आज से नामांकन शुरू, चलेगा 15 तक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आखिरकार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में एक चरण में पंचायत चुनाव का मतदान होगा। 8 जुलाई को सभी पंचायतों के लिए वोटिंग होगी। मतगणना 11 जुलाई को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने गुरुवार को पंचायत चुनाव के शेड्यूल की घोषणा की है। उन्होंने बताता कि पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग व कलिम्पोंग में दो स्तरीय पंचायत है तथा राज्य के बाकी क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत है। इसी अनुसार चुनाव होंगे। राजीव सिन्हा ने बताया कि राज्य में चुनाव एक ही चरण में कराए जाएंगे।
लागू हो गया मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट
गुरुवार को चुनाव घोषणा के बाद से ही राज्य के उन क्षेत्रों में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है, जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं। इसके चलते रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक बैठकें नहीं की जा सकेंगी।
ये है पूरा शेड्यूल
चुनाव की तारीख 8 जुलाई, पंचायत चुनाव का परिणाम 11 जुलाई। 9 जून शुक्रवार से पर्चा दाखिल करने की शुरुआत होगी और 15 तक चलेगी। शनिवार को भी नामांकन दाखिल हो सकेगा। 17 को स्क्रूटनी का आखिरी दिन है। पंचायत चुनाव प्रत्याशियों को 20 जून तक का समय मिलेगा।
विपक्ष का आराेप
ठीक एक महीने में चुनाव। हालांकि, राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि बिना किसी चर्चा के, एक भी सर्वदलीय बैठक बुलाए बिना एकतरफा तरीके से मतदान के दिन की घोषणा की गई। आयोग का दावा है कि सर्वदलीय बैठक कर मतदान के दिन की घोषणा करने का कोई नियम नहीं है। जरूरत पड़ने पर बैठकें की जाएंगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Lok Sabha Election 2024: 13 राज्‍यों की 88 सीटों पर हुई वोटिंग, कहां कितना मतदान ?

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग आज पूरी हो गई। 13 राज्यों की 88 संसदीय सीटों पर आज वोट डाले गए। आगे पढ़ें »

ऊपर