डेंगू से मालदह में एक मरीज की मौत

Fallback Image

मालदह : डेंगू से पीड़ित होकर एक मरीज की मौत हो गयी। मालदह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में चिकित्साधीन हालत में मरीज की मौत हुई है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से एमएमसीएच में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वर्तमान में एमएमसीएच में डेंगू से पीड़ित 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिला स्वास्‍थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार, शहरों की तुलना में ग्रामीण इलाके में भी डेंगू के मरीजों की संख्या व्यापक रूप से बढ़ रही है। मालदह जिला स्वास्‍थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार विगत एक हफ्ते में जिले के कालियाचक एक नंबर ब्लॉक में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरे ब्लॉकों से भी डेंगू मरीजों का सुराग मिल रहा है। जिला स्वास्‍थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार जिले में डेंगू से ग्रस्त मरीजों की संख्या 105 हैं। जनवरी महीने से अब तक जिले में डेंगू के 686 मरीज हो चुके हैं। जिला स्वास्‍थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार हर साल अक्टूबर व नवंबर महीने में डेंगू का दबदबा ज्यादा होता है। वहीं दूसरी ओर मालदह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधिकारियों के अनुसार जिले में डेंगू नियंत्रण में है। जिला स्वास्‍थ्य विभाग की ओर से आम लोगों केे डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली LG की सिफारिश- केजरीवाल की NIA जांच हो

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एनआईए जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि आगे पढ़ें »

ऊपर