
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गरियाहाट थानांतर्गत गरियाहाट क्रॉसिंग के निकट एक जूते की दुकान के सामने से गुरुवार को 6 ओएमआर शीट मिली। यह सभी ओएमआर शीट कलकत्ता विश्वविद्यालय की थी। यह सभी वर्ष 2018 के इंवायरोमेंट साइंस विषय की थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम दुकान के सामने ओएमआर शीट पड़ी देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ओएमआर शीट को जब्त किया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह सभी ओएमआर शीट वर्ष 2018 के बी.कॉम के छात्रों की थी। फिलहाल पुलिस जांच कर पता लगा रही है कि उक्त ओएमआर शीट कहां से इलाके में पहुंची।