Kolkata में बारिश के आसार नहीं, तापमान में बढ़ोतरी जारी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता (Kolkata) समेत राज्य के अन्य हिस्सों में अगले 48 घंटे तक बारिश के आसार नहीं हैं। इसी वजह से लगातार बढ़ रहे तापमान और गर्मी में और अधिक बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग की ओर से बुधवार (Wednesday) को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता (Kolkata) में न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। कोलकाता (Kolkata) के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार (Saturday) तक इसी तरह से तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुनगुना पानी पीने से शरीर होगा स्वस्थ, जानें इसके 5 फायदे

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

ऊपर