आज से विधानसभा का मानसून सत्र | Sanmarg

आज से विधानसभा का मानसून सत्र

Fallback Image

स्टैडिंग कमेटी की रिपोर्ट चर्चा, प्रश्नोत्तर काल दो दिन बाद
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : आज सोमवार से पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। आज पहले सर्वदलीय बैठक और उसके बाद बीए कमेटी की बैठक होगी। 12 बजे सत्र की शुरूआत होगी तथा शोक प्रस्ताव के बाद कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी जायेगी। चीफ व्हीप निर्मल घोष ने बताया कि मंगलवार से सत्र पूरी तरह से चलेगी। विधानसभा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विभागों की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पर भी इस सत्र में चर्चा होने की संभावना है। रविवार को भाजपा की तुलना में तृणमूल के विधायकों ने अधिक प्रश्न जमा किये। सत्र में क्या क्या मुद्दे होंगे, कौन से बिल आयेंगे, यह आज की बैठक में तय होगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि दो दिन बाद ही प्रश्नोत्तर काल शुरू हो सकता है।

Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर