
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शनिवार को दिन भर ट्रैफिक की समस्या देखने को मिली। गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता आगमन के बाद कोलकाता व आसपास इलाकों का ट्रैफिक रूट भी बदला गया था। दक्षिण कोलकाता से लेकर उत्तर कोलकाता व एयरपोर्ट इलाकों में अचानक जाम की समस्या देखने को मिली। कुछ यात्रियों ने कहा कि इतना अधिक जाम इन्होंने कभी नहीं देखा। कोलकाता एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कर्मियों को कॉल कर यात्रियों को यह बताते देखा गया कि फिलहाल रास्ते में जाम है, ऐसे में अगर उड़ान में देर है तो उन्हें बताया जाए। इस दौरान कई लोगों की उड़ानें छूटते – छूटते बचीं तो कई यात्रियों की उड़ानें छूट गयीं। इस बारे में यात्रियों ने बताया कि एक तो टिकट का फेयर इतना अधिक है, इस पर उनकी उड़ानें छूट गयीं। कुछ यात्रियों को एयरलाइंस कर्मियों ने अगली उड़ान में एडजस्ट किया। वहीं कइयों को नहीं किया जा सका। इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं एयरलाइंस कर्मियों को भी यात्रियों का गुस्सा झेलना पड़ा। कुछ यात्री कुछ मिनट देर से पहुंचे थे और वे चाहते थे कि उन्हें उड़ान में चढ़ने का मौका दिया जाए, इसलिए यात्रियों द्वारा एयरलाइंस कर्मियों पर चिल्लाते देखा गया।