
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को मुलाकात के लिए 30 मिनट का समय दिया है। इस बारे में शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को नयी दिल्ली में पश्चिम बंगाल के सांसदों की मीटिंग है जिसमें मैं भी रहूंगा। हालांकि गृह मंत्री ने मुझे निर्देश दिया है कि मैं सोमवार को कोलकाता ना लौटूं। मंगलवार को उन्होंने मुझे 30 मिनट का समय दिया है और साथ में प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे। उन्होंने कहा है कि मुझसे और प्रदेश अध्यक्ष से उन्हें पश्चिम बंगाल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करनी है।’