आज नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ

कल खरना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज यानी शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हाे जायेगा। आस्था और विश्वास का यह महापर्व आज से शुरू होकर सोमवार की सुबह दूसरे अर्घ्य के बाद संपन्न होगा। आज नहाय-खाय के दिन पूरे घर की साफ-सफाई के साथ ही स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है। आज व्रती महिलाएं या पुरुष चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसके अगले दिन यानी कल खरना करने के बाद इस कठिन व्रत की शुरुआत हो जाती है।
छठ के लिए सज गये बाजार
महापर्व छठ के लिए बाजार पूरी तरह सज गये हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण कोलकाता तक के बाजारों में छठ पूजा में उपयोग में लाये जाने वाले सामान जैसे कि सूप, घवद, फल, नारियल, ईंख आदि मिलने लगे हैं। बड़ाबाजार से लेकर कोले मार्केट, हातीबागान मार्केट, भवानीपुर के बाजार से लेकर अन्य बाजार छठ पूजा की सामग्रियाें के साथ सज गये हैं।
घाटों पर भी तैयारी, इस बार अधिक भीड़ की उम्मीद
छठ पूजा के लिए घाटों पर युद्ध स्तर पर तैयारी जारी है। यहां उल्लेखनीय है कि आज यानी शुक्रवार तक काली पूजा का विसर्जन होगा। ऐसे में विसर्जन के तुरंत बाद ही छठ घाटों की सफाई चालू कर दी जायेगी। वहीं इस बार कोरोना काल नहीं होने के कारण घाटों पर काफी अधिक भीड़ होने की संभावना जतायी जा रही है। गत 2 वर्षों से कोविड काल के कारण जहां लोग अपने घरों व बिल्डिंगों की छतों पर ही छठ पूजा कर रहे थे, इस बार वे लोग भी घाट पर जाकर अर्घ्य देंगे।
केएमसी व केएमडीए बनवा रहा है कृत्रिम घाट
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) व केएमडीए (कोलकाता मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी) की ओर से इस बार छठ पूजा के लिए कई कृत्रिम घाट बनवाये जा रहे हैं। केएमडीए द्वारा कुल 47 स्थायी व अस्थायी घाट इस बार छठ पूजा के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं केएमसी की ओर से दक्षिण कोलकाता में ही 5 कृत्रिम घाट बनाये जा रहे हैं।
इस बार भी दोनों सरोवर में प्रवेश पर रोक
गत कई वर्षों की तरह इस बार भी रवींद्र सरोवर व सुभाष सरोवर में छठव्रतियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। ऐसे में छठ पूजा के दोनों ही दिन ये दोनों सरोवर के गेट बंद रहेंगे। इसके अलावा जहां भी बाउंड्री वॉल की हाइट छोटी है, वहां बांस व टीन से घेर दिया जायेगा। दोनों सरोवर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

देर रात तक बम डिफ्यूज करता रहा एनएसजी का बम स्कॉयड टीम, इलाके में दहशत

संदेशखाली​ में सीबीआई ने जब्त किए हथियार और गोला-बारूद आंतकवादी गति​विधियों को लेकर हो रही है जांच आखिर क्यों रखा गया था इतना अधिक हथियार और बम सन्मार्ग आगे पढ़ें »

ऊपर