पेंशन की तरह ही जीवनभर मिलेगा लक्ष्मी भंडार का लाभ

उम्र की समय सीमा हटायी गयी​

सन्मार्ग संवाददाता

बानारहाट/कोलकाता : लक्ष्मी भंडार के लिए सीएम ममता बनर्जी ने फिर एक बार बड़ी घोषणा की। पेंशन की तरफ ही जीवनभर लक्ष्मी भंडार का भी लाभ मिलेगा। सोमवार को बानरहाट से सीएम ने कहा कि लक्ष्मी भंडार रद्द नहीं किया जायेगा। आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी। हाल में ही आये नये नियमों के मुताबिक, लक्ष्मी भंडार के आवेदन करने के लिए अब दुआरे सरकारी कैंप तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। राज्य प्रशासन ने लक्ष्मीर भंडार के लिए पूरे वर्ष आवेदन करने की व्यवस्था की है। इस बीच मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि लक्ष्मी भंडार रद्द नहीं किया जायेगा। सीएम ने कहा कि 25 साल से 60 वर्ष तक की जो लक्ष्मी भंडार के लिए जाे उम्र सीमा थी वो नहीं रहेगी। अब पेंशन की तरह जीवनभर लक्ष्मी भंडार मिलेगा। इसके पहले दिन सीएम ने घोषणा की कि अगर एक घर में 5 बहुएं हैं, तो सभी 5 को लक्ष्मी भंडार मिलेगा।

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

ममता बनर्जी ने घर-घर पेयजल परियोजना की सफलता के केंद्र के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वे घर-घर जल का विज्ञापन कर रहे हैं।

राज्य सरकार जमीन दे रही है। राज्य सरकार आधा पैसा दे रही है। सब कुछ राज्य कर रहा है और वह कह रहे हैं कि घर-घर जल केंद्र दे रहा है, यह बोलकर झूठ फैलाया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बानरहाट ब्लॉक के लिए भी कई प्रकल्प की घोषणाएं भी की। कार्यक्रम के दौरान राज्य के उच्च अधिकारियों के अलावा श्रम मंत्री मलय घटक, मंत्री बुलुचिक बराइक, जलपाईगुड़ी जिला के जिला शासक शमा प्रवीन, जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक खंडवाले उमेश गणपत, जलपाईगुड़ी जिला परिषद सभापति कृष्ण राय, सिलिगुड़ी मेयर गौतम देव, राजगंज विधायक खगेश्वर राय, धुपगुड़ी विधायक निर्मल चंद्र रॉय, जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल सभापति महुआ गोप, एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती एंव अन्य उपस्थित थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानें Sensex-Nifty का अपडेट

नई दिल्ली: शेयर बाजार बाजार आज तेजी के साथ बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 128.33 अंक चढ़कर 74,611.11 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी आगे पढ़ें »

ऊपर