Kolkata News : सांप ने डंसा तो डिब्बे में उसे बंद कर अस्पताल पहुंचा युवक

एनआरएस अस्पताल की घटना

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सांप द्वारा डंसे जाने पर भयभीत एक युवक ने पहले सांप को डिब्बे में बंद कर दिया और फिर उसे लेकर देर रात अस्पताल में पहुंच गया। अस्पताल में मौजूद लोग युवक के हाथ में डिब्बा देख अचंभित हो गए। घटना एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की है। वहां मौजूद चिकित्सकों को पहले अपनी आंख पर विश्वास नहीं हो रहा था। इसके बाद युवक ने डिब्बे को टेबल पर रखते हुए डॉक्टर को कहा कि सांप ने उसके दाहिने हाथ की अंगूली को डंस लिया है। युवक ने कहा कि शायद विषैले सांप ने डंसा है। सांप और मरीज को एक साथ देख आरएमओ ने सीनियर रेसिडेंट को बुलाया। वहां पर पहुंचे सीनियर डॉक्टर ने ठीक से जांच करने पर पाया कि विषैले सांप ने उसे डंसा है। इसके बाद देरी न करते हुए युवक को अस्पताल में भर्ती करने की प‌्रक्रिया शुरू की गयी। इसके बाद ब्लड टेस्ट करने पर पता चला कि कि सांप ने युवक को डंसा था।

घर में घुसे सांप को पकड़ने के दौरान उसे डंसा

अस्पताल सूत्रों के अनुसार समीरन जानादेर का मिट्ठी का घर है। रात को सांप उसके घर में घुस आया। युवक ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो सांप ने उसके दाहिने हाथ में डंस लिया। इसके बाद साप को पकड़कर समीरन ने उसे कांच के डिब्बे में बंद कर दिया। इसके एक घंटे बाद युवक सांप को लेकर एनआरएस अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पहुंच गया। एनआरएस अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. पितबरन चक्रवर्ती ने बताया कि सॉल्टलेक के हाटगछिया इलाके के रहनेवाले युवक को धन्यवाद देता हूं क्योंकि सांप द्वारा डंसे जाने पर कई लोग तुरंत अधमरे हो जाते हैं। इस मामले में समीरन बिल्कुल नहीं डरा और वह सीधे अस्पताल पहुंच गया। करीब 18 घंटे हो गए हैं। वह फिलहाल स्वस्थ है। उसका इलाज मेडिसीन विभाग के शिक्षक डॉ. बादल कुमार साहू ने किया। उन्होंने बताया कि युवक के साहस के लिए उसका इलाज सरल हो गया। प्रोटोकॉल के तहत उसे एंटीवेनोम दिया गया। इसके अलावा अन्य दवाइयां भी दी गयीं। शाम को वह काफी स्वस्थ हो गया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Jadavpur University Admission : शुरू हुई प्रवेश प्रकिया, आप भी…

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 23 जून तक चलेगी। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स कला और आगे पढ़ें »

Panchayat Election : नामांकन के दौरान अशांति के बीच राज्य चुनाव आयोग ने बुलायी सर्वदलीय बैठक

अशांति व हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव के नामांकन में पहले दिन से ही आगे पढ़ें »

ऊपर