Kolkata Chath Puja : इस बार कोलकाता की छठ पूजा में ऐसी रहेगी तैयारी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता नगर ​निगम ने अब अनावश्यक खर्चों को बचाने के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए छठ पूजा लाइटिंग की लागत में कटौती करने का निर्णय लिया है। इस बार कोलकाता नगर निगम ने इसमें 35 लाख रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है, जो कि पिछले साल 50 लाख रुपये के करीब था। वहीं खर्च बचाने के लिए नगर निगम फिलहाल दो पहलुओं पर विशेष ध्यान दे रहा है। पहला 2022 में प्रति बड़े घाट पर 50,000 रुपये की लाइटें लगाई गई थीं, जिसे इस बार घटाकर 35,000 से 40,000 रुपये के बीच कर दी गयी है। वहीं दूसरा, केएमसी ने छठ पूजा के लिए की गयी लाइटिंगों को केवल चार दिनों के लिए ही रखने का निर्णय लिया है, जो कि पिछले साल 10 दिनों तक रखा गया था। इस संबंध में बिजली विभाग के एमएमआईसी संदीप रंजन बख्शी ने कहा कि छठ पूजा को देखते हुए घाटों पर लाइटिंग की जायेगी, लेकिन पूजा के बाद फिजूलखर्ची से बचने के लिए नगर निगम 20 नवंबर को छठ पूजा समाप्त होने पर जल्द ही अतिरिक्त लाइटें खोल देगी। सूत्रों के अनुसार, पिछले साल घाटों पर यह लाइटें लगातार 10 दिनों तक जल रही थीं, जिससे नगर निगम को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा था।
कोलकाता पुलिस ने लाइटिंग के लिए 18 घाटों की सौंपी सूची
वहीं कोलकाता पुलिस की ओर से घाटों पर लाइटिंग की व्यवस्था को लेकर 18 जगहों की सूची सौंपी गयी है। इनमें बाजेकदमतल्ला घाट, ग्वालियर घाट, दहीघाट, नीमतल्ला घाट, तख्ता घाट, बागबाजार घाट, बाबू घाट, कुम्हारटोली घाट समेत अन्य घाट शामिल हैं। इन घाटाें के अलावा निगम की ओर से छठ पूजा के लिए कृत्रिम जलाशयों की भी व्यवस्था की गयी है। वहां भी निगम की ओर से रोशनी की व्यवस्था होगी। नगर निगम सूत्रों के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में चार कृत्रिम जलाशयों का निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में संदीप रंजन बख्शी ने कहा कि मेयर फिरहाद हकीम ने अनावश्यक खर्च को कम करने को कहा है, लेकिन बजट कम होने पर भी घाट पर अंधेरा नहीं रहेगा। छठ पूजा के दिनों में पर्याप्त मात्रा में रोशनी होगी। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दौरान भी नगर निगम के खर्च में बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। इस साल केएमसी को दुर्गा पूजा की लाइटिंग के लिए 50,000 रुपये का अतिरिक्त बिल मिला है। कोलकाता शहर में फिलहाल करीब सौ हाईमास्ट लाइटें हैं। तीन लाख बिजली के खंभे हैं और लगभग 19 हजार त्रिफला लाइटें हैं, जिसके के​ लिए प्रति माह बिजली का 8 करोड़ रुपए का बिल आता है। यहां उल्लेखनीय है कि इस बार छठ पूजा 17 तारीख से चालू होगी। 17 तारीख को नहाय-खाय के साथ पूजा की शुरुआत होगी। इसके बाद 18 को खरना, 19 काे पहला अर्घ्य और 20 को दूसरे अर्घ्य के बाद छठ पूजा की समाप्ति होगी।

Visited 49 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर