
विधायक ने किया फेसबुक पोस्ट, भाजपा ने किया कटाक्ष
हावड़ा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर कोई भी रुपये मांगता है तो वे लोग सीधे तौर पर विधायक को फोन कर अपनी शिकायत कर सकते हैं। इसे लेकर सांकराइल की विधायक प्रिया पॉल की ओर से फोन नंबर जारी कर जानकारी दी गयी है। यह फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। भाजपा ने कहा कि इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री योजना में भ्रष्टाचार हो रहे हैं। भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बंगाल की जनता जानती है कि तृणमूल के नेता कितना लूटते हैं। इधर प्रिया पॉल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई पंचायत इलाके तृणमूल के होेते हुए भी कईयों में भाजपा है।